विराट संत सम्मेलन का हुआ आयोजन

कौशाम्बी सन्देश संवाददाता

प्रयागराज। वेद वैदिक समाजसेवी ट्रस्ट अन्नपूर्णा मार्ग सेक्टर5 में चल रहे गुरु कृपा महोत्सव में आज विराट संत सम्मेलन का आयोजन हुआ एवं वेद प्रकाशाचार्य का पट्टाभिषेक तमाम संतों ने चादर ओढ़ कर किया। आज गुरु कृपा महोत्सव में विराट संत सम्मेलन जगतगुरू रामानुजाचार्य राघवाचार्य जी अयोध्या के मुख्य अतिथि एवं जगतगुरु रामानुजाचार्य घनश्यामचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में जगतगुरू राघवाचार्य जी महाराज ने कहा की वेद सनातन धर्म का मूल है वेद वैदिक समाजसेवी ट्रस्ट के द्वारा वेद विद्या और वैदिक वैदिकधर्मका प्रचार प्रसार एवं समाज की सेवा समाज की सेवाकिया जा रहा है इसके लिए हम हम अपने शिष्य वेद प्रकाश आचार्य का साधुवाद धन्यवाद करते हैं।
हमारे शिष्य भागवत भूषण वेद प्रकाशाचार्य ने जी 2 दिन पूर्व ही वेद विधान परंपरा के अनुसार रामानुज संप्रदाय में दीक्षा ग्रहण किया है आज कई महापुरुष संतों के द्वारा इनका पट्टाभिषेक संपन्न हुआ गुप्त कार्यक्रम में उक्त कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य घनश्याम आचार्य जी प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य अच्युत प्रपन्नाचार्यजी महाराज राष्ट्र संत स्वामी राजनिशाचार्य जी महाराज श्री ब्रह्मा जी बाबा रीवा मध्य प्रदेश स्वामी धरमदास जी महाराज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जबलपुर के श्री कमलेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज श्री कल शेखराचार्य जी महाराज चक्रपाणि जी महाराज संकेश्वर रामानुज श्री वैष्णो दास जी महाराज वैष्णो दास जी महाराज भास्कराचार्यजी बक्सर सारंगधराचार्य जी महाराज रामानुजाचार्य अनंताचार्यआचार्य जी महाराज हरिद्वार लक्ष्मी नारायण आचार्य बक्सर ब्रह्मकुंड पीठाधीश्वर योग नर्सिंग आचार्य बारा राजस्थान राजस्थान, माधव दास जी चित्रकूट सहित तमाम महामंडलेश्वर एवं जगतगुरु रामानुजाचार्य उपस्थित रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U