कौशाम्बी सन्देश संवाददाता
प्रयागराज। संगम के दो नन्हे कलाकारों ने अयोध्या राम मंदिर परिसर में अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी रामभक्तो को आकर्षित किया। साई बंधुओ से देश में प्रसिद्ध अशित और आरव साई के सुंदर गायन से पूरी राम नगरी गूंज उठी। उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के द्वारा संगीत नाटक अकादमी ने प्रोग्राम आयोजित किया और दोनो को प्रयागराज से अयोध्या आने और प्रस्तुति देने का निमंत्रण दिया था। 12 साल के अशित और 6 साल के आरव साई ने तकरीबन 45 मिनट तक मंच से कई धार्मिक और राममय गीत गाए जिसको सुनकर भक्त झूम उठे।खास बात यह है कि प्रयागराज के साइ बंधु पहले ऐसे बाल कलाकार है जिनको प्रस्तुति देने के लिए राम की पैड़ी मंच पर मौका मिला है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई , इस दौरान आयोजको ने साई बंधुओ से दीप प्रज्वलित करवा कर कार्यक्रम की शुरआत की।