मां दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट एक दिवसीय भदवा में संपन्न

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी

कौशाम्बी/सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत भदवा में माँ दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बलबीर सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि अरुण चौधरी जिला पंचायत सदस्य रहे जिसमें 16 टीमो ने भाग लिया जिसमें पहले मैच कड़ा बनाम झण्डा पुर खेला गया जिसमें जिसमे झण्डा पुर टीम विजेता हुई फाइनल मुकाबले में निधियावा बनाम भदवा का मुकाबला हुवा जिसमे माँ दुर्गा क्रिकेट टीम विजेता हुवा और पूजा स्पोर्टिंग क्रिकेट निधियावा उप विजेता हुई जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे मोहम्मद सैफ़ रहे
विजेता टीम के कैप्टन सैफ को 5000 रुपया और ट्राफी दी गई
और उपविजेता टीम के कैप्टन धनजय यादव को 2500 रूपया और ट्राफी दी गई आयोजन कर्ता अध्यक्ष मोनू तिवारी, सत्यम पांडेय, पवन त्रिपाठी,तिलक पवन पांडेय, नि भाजपा मंडल अध्यक्ष तिलक तिवारी, अनिल तिवारी पत्रकार, राहुल, निशु,जितेंद्र कुमार पाल, अभिषेक, नितिन,अंशू, अंकित, सतीश,विपिन मौर्य मोनू दीपक ,रंजीत कुमार,आदि व सैकड़ों दर्शन रहे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U