कौशाम्बी। कौशाम्बी खास स्थित कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम आमाकुआँ कौशाम्बी के संस्थापक बाबा बुद्धन दास जी प्रयागराज माघ मेला में कल्पवास कर रहे है तो कल्पवास में रह रहे लोगों ने कल्पवास आश्रम में भंडारा किया बाबा बुद्धन दास,आचार्य पंडित गजेंद्र दास, प्रकाश शास्त्री,लाल बाबा, चंदन यादव,इच्छना के जगदीश चंद्र पाठक , इमली गांव के निवासी उनके दामाद सहित आश्रम के पंडाल में रह रहे कल्पवासियों ने सैकड़ों लोगों को भोजन प्रसाद के साथ दक्षिणा दान किया।
कौशाम्बी संदेश रोहित मिश्रा