पुराने बाद विवाद को लेकर तिलक में आए हुए युवक को दबंगों ने किया मारपीट

कौशाम्बी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के वंश का पूरा गांव निवासी विद्यासागर पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद रविवार के दिन समय लगभग 4:00 बजे पीड़ित अपने परिवार के साथ भरवारी के चौधरी वाटिका गेस्ट हाउस में तिलक समारोह में आया हुआ था तभी वहां पर पहले के कुछ वाद विवाद को लेकर राजेश कुमार मिश्रा पुत्र राम भवन मिश्र दबंग पीड़ित को देखकर गाली गलौज करने लगा और कहा मैं तुम्हें अभी बताता हूं थोड़ी देर में दो अज्ञात लोग आकर पीड़ित को मारपीट करने लगे पीड़ित किसी तरह से अपनी जान बचाकर ई रिक्शा के द्वारा अपने परिवार को लेकर अपने घर को चल पड़ा गांव के पहुंचने के पहले ही रास्ते में राजेश कुमार सफेद रंग की बिना नंबर गाड़ी लेकर रिक्शा के आगे खड़ी कर दिया और कहा कि इन सबको मार डालो इतने में एक व्यक्ति मारपीट कर भाग गया परिवार के लोग किसी तरह से घर को पहुंचे। मारपीट होने से पीड़ित के आंख के ऊपर चोट गंभीर रूप से आई जिससे खून बहने लगा पीड़ित ने कोखराज थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U