कौशाम्बी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख
कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा पुलिस चौकी क्षेत्र के टेवा गांव निवासी मीना देवी पत्नी प्रीतम उर्फ शंकर 27/जनवरी/ 2024 को अपने भांजे के जन्मदिन पर गांव में ही गई थी जब घर लौट कर घर के अंदर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा पीड़िता का झुमका ,पायल ,पैर की बिछिया व नगद 18000 रुपया गायब मिला पीडीता को शंका है कि गांव का ही अनिल के द्वारा चोरी की गई है पीड़िता ने मंझनपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।