कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कोखराज थाना क्षेत्र के मकदूमपुर काजी नेवादा में ग्रामीणों ने सोमवार के दिन ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्राम सभा की जमीन पर अपने चहेते को कब्जा कराने को लेकर कोखराज थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए ग्राम प्रधान अटल मौर्या के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है,और ग्रामीणों ने बताया की अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम सब उच्च अधिकारियों से इसकी जॉच की मांग करेगे l