शादी का झांसा देकर ठगने मित्र से कराया बैनामा

शादी के समय ठग ने शादी करने से किया इंकार पुलिस अधीक्षक कौशांबी कार्यालय में हुए सुलह समझौता को ठग ने दिखाया ठेंगा

 

सैनी थाना क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव निवासी सुभद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय गुरु प्रसाद दुबे बेसहारा व मजबूर महिला है पीड़िता के पति गुरु प्रसाद दुबे व पीड़िता की सास स्वर्गीय शिवपति पत्नी भगवान प्रसाद दुबे के नाम भूमि संख्या 116 ,140 क, 141 क, 157 क, 531 स्थित ग्राम सौरई खुर्द परगना कड़ा तहसील सिराथू जनपद कौशांबी के नाम दर्ज थी जिसमें पीड़िता के चाचा राम प्रसाद दुबे के साथ हिस्सेदारी थी और पीड़िता के पति व सास 1/2 भाग लगभग 1.105 हेक्टेयर के मालिक व स्वामी थे पीड़िता के पति व सास अक्सर बीमार रहते थे ठग धर्म राज पांडेय पुत्र केदारनाथ निवासी गांव सिराथू थाना सैनी पीड़िता के पति के मित्र थे ठग ने पीड़िता के पति और सास से बेइमानी की नियत से नाजायज फायदा लेने के लिए कहा कि यदि आप अपनी जमीन को हमारे नाम कर देंगे तो मैं अपने छोटे बेटे का विवाह आप के बेटी के साथ कर लूंगा हालांकि कि जब यह बात हुई तब बेटी नाबाल

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U