सिराथू क्षेत्र के भदवा ग्राम के प्राचीन मंदिर साणा नाथ बाबा में प्रभु श्री राम के भक्ति में रहा लीन

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम सिराथू संवाददाता कौशाम्बी

कौशाम्बी/ सिराथू तहसील क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को क्षेत्र की मंदिरों में भक्तों ने साफ सफाई कर सुबह से पूजन अर्चन शुरू कर दिया मंदिरों को भक्तों द्वारा सजाया गया था अखंड रामायण का पाठ सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने हवन यज्ञ कर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए इलाके के कुछ क्षेत्रों में शोभा यात्रा भी निकली गई पूरा इलाका भक्तिमय बन गया और प्रभु श्री राम के जयकारा से इलाका गूंजता रहा क्षेत्र का वातावरण इस तरह से दिखाई पड़ रहा था भदवा और उसके आसपास के क्षेत्र अयोध्या लगने लगी थी

सिराथू ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदवा के साणा नाथ बाबा आदि सैकड़ों महिला व पुरुषों ने अयोध्या में राम मंदिर देखा
सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत भदवा ग्राम सभा मेंX अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्द लाल सरोज व सैकड़ों लोगों ने डीजे बाजा के साथ रथ यात्रा में हर जगह शोभायात्रा घुमाया गया कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल रहे,आयोजक अनिल तिवारी उर्फ पंडित पत्रकार,सत्येंद्र पांडेय, विपिन तिवारी,मोनू तिवारी,शुभम दुबे,पंचू पांडेय,शुभम त्रिपाठी, गुड्डू तिवारी ,मिथलेश दिवाकर ,सुरेश पटेल, गुड्डू पांडेय खारा,
संतोष कुमार कोटेदार,ग्राम प्रधान नन्द लाल सरोज,पत्रकार मोहन लाल गौतम
सहयोग धनराशि, मोतीलाल प्रधान बिदनपुर राज दुबे,राजा तिवारी, भोले संकर तिवारी बलरामदुबे, आदि

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U