सराय अकिल कस्बे में बड़े ही धूमधाम से राम भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा

कस्बे के सभी व्यापारी बंधु दुकान बंद कर शोभायात्रा में शामिल रहे शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल रहे

सराय अकिल (कौशांबी )नगर पंचायत सराय अकिल में कस्बे में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव में कस्बा में बड़े धूमधाम से राम भगवान का भव्य शोभा यात्रा निकाली ,जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल रहे

बता दें, कस्बे के शिवाला मंदिर से भगवान श्री राम जी के भव्य शोभा यात्रा निकाली नवयुवक कांवरिया संघ कमेटी अध्यक्ष अमित अमित ने बताया की अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कस्बे में 22 जनवरी को शोभा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया जो 22 जनवरी सोमवार को दोपहर 12:00 बजे शोभा यात्रा निकाली गई , शोभा यात्रा में सराय अकिल के माताएं बहने बच्चे युवा बुजुर्ग शोभा यात्रा में शामिल रहे, लोगों ने राम भक्तों की जलपान की व्यवस्था की गई ,गल्ला मंडी मे राम कलेक्शन के पास भंडारे आयोजन किया,डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने चित्तापुर से चलकर चावल मंडी को भव्य रूप से सजवाया ,व्यापारी लोगों ने एकजुट होकर कस्बे की सभी दुकानें बंद रखी तथा शोभा यात्रा में शामिल है शोभा यात्रा शिवाला से होते हुए करन चौराहा से होकर गल्ला मंडी चावल मंडी सब्जी मंडी से होते हुए फकीराबाद बड़े हनुमान जी के मंदिर से होकर, तत्पश्चात शोभा यात्रा पुन: शिवाला में आकर समाप्त हुई, शोभा यात्रा में इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने शोभा यात्रा में शामिल रहे तथा जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात किए l शोभा यात्रा को संपूर्ण कराया नगर अध्यक्ष अनूप सिंह अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह ने राम भक्तों को जलपान की व्यवस्था बस स्टॉप पर कराया कराई फकीराबाद चौराहे को पारस अग्रहरि ने सुंदर रूप से सजवाया राम राम से सराय अकिल कस्बा गुंजा मान रहा मौके पर शोभा यात्रा में सभी लोगों ने राम भक्तों को जगह-जगह जलपान की व्यवस्था कराई ,मौके पर नगर अध्यक्ष अनूप सिंह कृष्ण नारायण रस्तोगी अमित रस्तोगी ननका केसरवानी बच्चू केसरवानी नरोत्तम दास अग्रहरि वरिष्ठ पत्रकार शिव बाबू केसरवानी अखिल रस्तोगी गोपाल केसरवानी संजय केसरवानी मनीष जायसवाल सोम चंद्र अग्रहरी सोनू केसरवानी अंशु केसरवानी आदि हजारों लोग शोभा यात्रा में शामिल

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U