राम मंदिर में अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा का हुआ आयोजन

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

पिंपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ के पेरई ग्राम ग्राम सभा में अयोध्या में भब्य राम मंदिर अभिषेक एवम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान राम प्रकाश साहू द्वारा अपने राम भक्त सहयोगियों के साथ बाजा गाजा के साथ समूचे ग्राम सभा में जुलूस निकाला ।सड़क और गलियारों में केवल श्री राम का नाम शब्द सुनाई पड़ रहा था ।ऐसा लगता था जैसा त्रेता युग में भगवान राम को जैसे ही राजा दशरथ ने अयोध्या का राजा घोषित किया वैसा ही समूचे राज्य में श्री राम के जय जय कार से अयोध्या गूंज मान हो गई थी ।इस शुभ अवसर पर भोजन भंडारा एवम प्रसाद का भी व्यवस्था किया किया गया था ।इसी कड़ी में टाउन एरिया सराय अकिल के चेयर मैन अनूप सिंह ने समूचे कस्बा में हम सफर लोगो के साथ टाउन एरिया का भ्रमण किया ।जगह जगह पर भक्त लोग हेलुवा पूड़ी की व्यवथा किया गया था । ग्राम सभा चौराडीह में ग्राम प्रधान जितेंद्र त्रिपाठी चौराडीह ग्राम सभा में बाजा गाजा के साथ गांव के समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना की एवम भंडारा का आयोजन किया ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U