राम धुन पर निकाली झांकी
कौशाम्बी। श्रीराम नगरी अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ साथ गाँवो में भी दिनभर दैनिक अनुष्ठान कार्यक्रम हुए। ये अनुष्ठान शाम को आरती के साथ संपन्न हुए।
कड़ा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में शिक्षिका राठौर शशि देवी की अगुआई में प्राण प्रतिष्ठा दिवस को गौरवमयी बनाने के लिए विभिन्न रंगीन लाइटों से विद्यालय की सजावट की गई। विद्यालय के छात्रों ने श्रीराम व माता सीता के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रेरणादायी मंचन किया गया।
शिक्षक अजय साहू के नेतृत्व में गांव साहित आस पास कस्बों में श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली गई।
झांकी भ्रमण के दौरान शामिल ग्रामवासियों ने श्रद्धा से शीश झुकाए व जयकारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया।
शिक्षक अजय साहू ने बताया कि रामनगरी के निर्धारित शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड के मध्य होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विद्यालय में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शिक्षक ने बताया कि विश्व मे श्रीराम भक्तों की आस्था के साथ साथ अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां की अर्थव्यवस्था में जबर्दस्त उछाल आया है। इस वर्ष अयोध्या में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।जिससे यहां के लोगो को जबर्दस्त व्यापारिक लाभ मिलेगा।
इस दौरान सहयोगी के रूप में शिक्षक बीरेंद्र शंकर व रामप्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी