प्रयागराज।लालापुर क्षेत्र के अन्तर्गत रामभूसण शुक्ला द्वारा मंदिर के साफ सफाई अभियान चलाया गया स्वच्छता का आगमी बाइस जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम उत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।लालपुर के पास सिद्धनाथ आश्रम मंदिर साफ सफाई वातावरण सुरक्षित करते हुए हर व्यक्ति के लिए उनके आसपास स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है चाहे उनके घर हो या उनका वर्क साफ हो यह सामुदायिक सब वातावरण केवल शारीरिक एवं बल्कि मानसिक भावनाओं तक आरंभिक प्रदान करता है।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राम भूषण शुक्ला हिमांशु मिश्रा रजनीश शुक्ला पत्रकार सतीश द्विवेदी श्यामू मिश्रा जीतू मिश्रा धर्मेंद्र सूरज द्विवेदी सुगी लाल प्रजापति चंद्रभान यादव विजय बहादुर द्विवेदी राधे कृष्णा पांडेय मोहित मिश्रा शशिकांत तिवारी राजू द्विवेदी आदि लोग शामिल रहे।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972