प्रयागराज।माघ मेला – 2024 में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए पुलिसकर्मी व अन्य विभाग के 5,000 से अधिक अधिकारियों / कर्मचारियों की दिन प्रतिदिन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स, माघ मेला में पुलिस सब्सिडियरी कैन्टीन का पुलिस उपमहानिरीक्षक डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा शुभारम्भ किया गया । उक्त कैन्टीन से पुलिसकर्मी रोजमर्रा की सभी आवश्यक वस्तुएं रियायती दरों पर खरीद सकेंगे। इसके उपरान्त प्रभारी माघ मेला द्वारा कैन्टीन का निरीक्षण करते हुये सामग्रियों को देखते व परखते हुए पुलिसकर्मियों की आवश्यता के दृष्टिगत कैन्टीन में अन्य सामग्रियों को भी उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।विभिन्न जनपदों से आये पुलिसकर्मी सब्सिडियरी कैन्टीन की सुविधा माघ मेला में क्षेत्र में पाकर प्रसन्नता दिखी व इस सुविधा हेतु कर्मियों द्वारा मेला प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972