कोरांव बजार में जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम का नारा गुंजता रहा।
प्रयागराज।नगर पंचायत कोरांव में श्रीधाम अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में आमंत्रित श्री श्री 1008 महन्त बृज दास बिहारी महराज पहड़ी महादेव मंदिर का अयोध्या धाम प्रस्थान हेतु निकलते समय नगर पंचायत कोरांव में स्वागत सत्कार करते हुए जय श्री राम उदघोष के साथ विदा किया गया।महंत के स्वागत में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर अध्यक्ष कोरांव ओमप्रकाश केशरी ने किया।वहीं साथ में पूर्व प्रवक्ता पंडित ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी दीनानाथ तिवारी अनंत प्रसाद शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण केशरी आनन्द मुन्ना,जवाहर केशरी दीना शर्मा,अमरेंद्र केशरी,अनूप केशरी राजकुमार केशरी,मंगला मुस्तफा गांधी लोगो के साथ सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972