कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पश्चिम शरीरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी गांव निवासिनी लक्ष्मीनिया देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी लखन लाल पासी ने 2 महीने पहले सुबह लगभग 10:00 बजे पीड़ित के दरवाजे पर गांव के ही धर्मराज पुत्र बाबूलाल को मोनू पुत्र धर्मराज गुप्ता व मोनू की मां किसी बात को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे तभी पीड़ित व पीड़ित की पुत्री दुर्गा देवी उम्र लगभग 13 वर्ष खेत से बाजरा की बाली लेकर घर आई तो देखा कि धर्मराज गुप्ता को मोनू व मोनू की मां मारपीट कर रहे थे पीड़ित ने मारपीट करने को मना किया तो मोनू व मोनू की मां ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे पीड़ित व पीड़ित की पुत्री ने ने गाली गलौज का विरोध किया तो मोनू और मोनू की मां ने पीड़िता और पीड़िता की बेटी को लात घूसो से मारपीट करना शुरू कर दिया और पीड़ित की साड़ी खींचकर मोनू ने अर्धनग्न कर दिया वह पीड़ित के सिर का बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया पीड़ित ने अपनी जान बचाने के लिए आवाज लगाई तो आसपास के लोग आवाज सुनकर दौड़े तब तक जान से मारने की धमकी देते हुए मोनू और मोनू की मां मौके से भाग गए पीड़िता को अंदरूनी काफी चोटे आई पीड़िता ने घटना की शिकायत थाना हाजा में उसी दिन जाकर किया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई तब पीड़िता ने अपना इलाज जिला अस्पताल कौशांबी में कराया । पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पश्चिम शरीरा पुलिस ने मोनू और मोनू की मां के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुड़ गई है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U