देशभर के मंदिरों में ‘स्वच्छता अभियान’ को लेकर सांसद प्रयागराज ने लोगो को किया जागरूक।

सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कीडगंज स्थित मसुरिया देवी मंदिर में मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई किया।

ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश

प्रयागराज।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा साफ-सफाई का कार्य हो रहा है।देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । इसके तहत देशभर के मंदिरों और कई स्थानों पर कई मंत्रियों और नेताओं न साफ सफाई कर अभियान में शामिल हुए।सांसद प्रो जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया था कि स्वच्छll मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, आयोध्या धाम। पीएम मोदी ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी, जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे। प्रो जोशी ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके तहत भाजपा ने हिंदू समुदाय के लोगों से सेवा प्रदान करने और आज (मकर) से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया है तो हम सबको मिलकर इस अभियान में अपना योगदान देना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद जायसवाल मोदी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र अंजू शुक्ला आभा भारती नरेंद्र जायसवाल पार्षद रुद्रसेन जायसवाल स्मृति श्रीवास्तव मीनू पांडेय प्रमोद पांडेय दिलीप केसरवानी संजय केसरवानी पार्षद मुकेश मिश्र श्रीधर पांडेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U