शोभायात्रा में जगह-जगह लोगों ने फूल माला चढ़ाया शोभा यात्रा में नगर अध्यक्ष अनूप सिंह शामिल हुए
सराय अकिल (कौशाम्बी) सराय अकिल क्षेत्र इमली गांव से शोभा यात्रा निकली, शोभा यात्रा नेवादा तिल्हापुर मोड़ जयंतीपुर बेनीराम कटरा सराय अकिल होकर पुन: पुरखास होते हुए इमली गांव पहुंची पुलिस जगह-जगह मौजूद रही
बता दे शनिवार 13 जनवरी को नेवादा ब्लॉक पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल रहे।शोभा यात्रा सराय अकिल कस्बे में पहुंचते ही कस्बा के नागरिक जगह-जगह जलपान तथा फूलों की वर्षा करने लगे, फकीराबाद चौराहे पर पारस अग्रहरि लालू तामकार टाइगर हिमांशु ने सभी राम भक्तों को जलपान कराया शोभायात्रा में जय श्री राम के नारे से पूरे कस्बा में गूंजमान रहा लोगों ने जगह-जगह श्री राम जी की शोभायात्रा में पूजा अर्चना की, महावीर नगर हनुमान मंदिर के पुजारी गिरीश आचार्य जी महाराज ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की रामलीला कमेटी अध्यक्ष गोपाल केसरवानी ने अपने निवास पर पूजा अर्चना कर सभी राम भक्तों को जलपान कराया, शोभायात्रा में चायल क्षेत्राधिकार मनोज कुमार रघुवंशी व सराय अकिल थाना अध्यक्ष विनीत सिंह मौजूद रहे
इस मौके पर प्रमुख रूप से आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेन्द्र नारायण मिश्रा, नगर अध्यक्ष अनूप सिंह, नरोत्तम दास अग्रहरि शिव बाबू केसरवानी पूर्व न्यायिक सदस्य कृष्ण नारायण रस्तोगी पीयूष रस्तोगी सुनील सोनी अनूप मिश्रा पुरुषोत्तम दास वर्मा विकास गुप्ता, घोसिया ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा, विपुल शुक्ला, सोनू पांडेय,नितेश मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972