डिप्टी सीएम ने आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी व स्वीकृत प्रमाण-पत्र किया वितरित

डिप्टी सीएम ग्राम पंचायत-अटसरई में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में हुए शामिल 210 समूहों को सीसीएल के रूप में रू0-3 करोड़ 15 लाख धनराशि किया वितरित

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी आज ग्राम पंचायत-अटसरई में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।* उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी-रानी देवी, शकुन्तला देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी एवं चन्द्रकली देवी को आवास की चाभी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी-अनूप कुमार, पुजारी लाल एवं घनश्याम को आवास स्वीकृत प्रमाण-पत्र वितरित किया।* उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 210 स्वयं सहायता समूहों को रू0-3 करोड़ 15 लाख सीसीएल धनराशि सम्बन्धित समूह की महिलाओ को वितरित किया। इसी प्रकार उन्होंने ननकी, घनश्याम, गोमती, गुलाम रसूल एवं लखपतिया को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत प्रमाण-पत्र तथा संजना सिंह को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत प्रमाण-पत्र एवं मंजू देवी, ज्योति देवी व सुमन देवी को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रमाण-पत्र तथा आराधना देवी, रेखा देवी व पुष्पा देवी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सब्सिडी की डमी चेक वितरित किया।

उप मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा संचालित अनुदान योजनान्तर्गत किसान उत्पादक संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति को इन-सीटू योजना के तहत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए अनुदान धनराशि का डमी चेक वितरित किया। इसी प्रकार शिवम साहू एग्रीफार्मर प्रोड्यूशर लि0 को बैंक मशीनरी एवं सत्यम व राम प्रकाश को यन्त्रीकरण योजना के तहत पॉवर स्प्रेयर मशीन तथा ऊधो श्याम मिश्रा व रामदुलारी को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प की स्थापना के लिए अनुदान धनराशि का डमी चेक वितरित किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अटसराय के निपुण विद्यार्थियों-जानवी, वन्दना, राधिका मौर्य, अंशिखा मौर्य, अंशिखा पाल, नीरज, आयुष कुमार, नीरकान्त, मो0शाद व प्रशान्त को निपुण प्रमाण-पत्र एवं शिक्षण सामग्री वितरित किया।

इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व जनपद के प्रभारी अवधेश गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी व भरवारी कविता पासी, पूर्व विधायक लाल बहादुर व शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U