विदेश में नौकरी करने के लिए किया धोखाधड़ी

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बागवंशी मजरा अलावलपुर टिकरी गांव निवासी इदरीश अहमद पुत्र स्वर्गीय कुदरत अली का लड़का मोहम्मद आमिर पीड़ित के साले अंसारअहमद का लड़का मोहम्मद साकिब बेरोजगार युवक हैं ग्राम अफजलपुर सातों घोसियाना निवासी इसराफिल पुत्र अमीर हसन निवासी अफजलपुर सातों घोसियाना थाना कड़ा धाम जिला कौशांबी पीड़ित के घर आया और कहा कि पर व्यक्ति 160000 रुपए की व्यवस्था करो मैं दोनों युवक को 15 दिन के अंदर सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिला दूंगा पीड़ित इसराफिल की बातों में विश्वास कर उसके खाते में ऑनलाइन 89000 तथा 44000 नगद गवाहों के सामने दिया और मोहम्मद साकिब ने 97 हजार रुपए ऑनलाइन तथा 48000 नगद गवाहों के सामने दिया तथा पीड़ित दोनों युवकों को मुंबई दो बार लेकर गया तथा डॉक्टरी आदि का खर्च हुआ इसराफिल ने दिनांक 18/ 2 /2023 को दोनों युवक को टूरिस्ट वीजा वीजा बना कर पीड़ित के साथ छल कपट धोखा देकर थोड़े दिनों के लिए सऊदी भेज दिया टूल्स वीजा की अवध समाप्त होने पर दोनों युवक वापस भेज दिए गए दोनों युवक के वापस आने के बाद पीड़ित दिनांक19 /5 2/023 को इसराफिल के घर गया और स कहा कि अपने दोनों युवक को टूरिस्ट वीजा घूमने वाला वीजा पर भेजा है हमारे साथ छल कपट किया है हमारा पैसा वापस करो इतने में इसराफिल और उसका पिता अमीर हसन एक राय होकर पीड़ित को मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि अब दोबारा पैसा मांगने आए तो जान से मार देंगे पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कड़ा धाम थाना में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U