ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
प्रयागराज।मेजा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत में एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।चोर हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूनसान घरों को वे निशाना बना रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों से लोगों के होश उड़ गए हैं।वहीं पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है।चोरों काे भी जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है।मेजा थाना अंतर्गत घूघा बारी गांव के रहने वाली सुशीला देवी पत्नी स्व जोखई लाल भारतीया के घर को चोरों ने निशाना बनाया,घर का दरवाज़े का ताला तोड कर दाखिल हुए चोर नकदी व आभूषण उठा ले गए थे।सुनसान घर देखकर चोरों ने मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर भीतर दाखिल हो गए ताले को तोड़ने के साथ ही अलमारी व बक्से को खंगाल डाला।रविवार सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजे पर लगे ताले को टूटा देखा तो घर वालों को सुचना दिया चोर यहां से पांच हजार रुपये नगद चांदी का सामान उठा ले गए।सुशीला देवी ने बताया कि मेरा बेटा जयकुश भारतीया इसी मकान में रहता है कल से सुबह से ही किसी रिश्तेदारी गया है घर सुनसान देखकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया है।सुचना पर पीआरबी112 पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972