कौशांबी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी पुत्तीलाल पुत्र गुरुदीन अग्रहरि के घर पर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में सेंध काटकर घर के भीतर घुस गए अज्ञात चोरों ने घर में रखा सामान उठा ले गए।जिसमें दो नाग दो तोला की जंजीर सोने की तीन मोहर उर्फ असर्फी, कान का झुमका सोने का और करधनी तीन पाव चांदी की पायल 250ग्राम चांदी की पेटी आधा किलो और 21000 रुपए नगद और घर का पीतल का बर्तन लगभग 50 किलो अज्ञात चोरों ने पार कर दिया सुबह जब पीड़ित जागा तो घर के समान बिखरे देखकर पीड़ित के होश उड़ गए हो हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई पीड़ित ने तत्काल पुलिस थाना हाजा कौशांबी को लिखित शिकायती पत्र दिया ।थाना हाजा कौशांबी ने पीड़ित की शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972