प्रयागराज।विकास खण्ड शंकरगढ़ के सी डी पी ओ कार्यालय में साहब से लेकर बड़े बाबू तक रोस्टर के अनुसार नियमित कार्यालय नहीं आना उनकी आदतों में शुमार हो गया है शायद इसीलिए वरीय पदाधिकारी उन पर ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो सी डी पी ओ कार्यालय कर्मी के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है।जब मन करता है कर्मी आते हैं जब मन तब चले जाते हैं। पोषाहार वितरण और मीटिंग के दिन को छोड़कर सप्ताह के शेष बचे हुए दिनों का यही हालत रहता है। जबकि कार्यालय में तैनात कर्मी लिपिक, प्रखंड सहायक,डाटा ऑपरेटर, सुपरवाइजर कभी भी समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के नहीं रहने से लोग कार्यालय पर आते हैं और पता कर चले जाते हैं। इस बाबत सीडीपीओ शंकरगढ़ से कई बार जानकारी ली गई तो कहीं मीटिंग का हवाला या कहीं तबीयत खराब का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित ना होकर बाधित रहता है लेकिन सच तो यह है कि सभी हमाम में नंगे हैं।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972