हर्रायपुर कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन से भरवारी रोड पर आयजमउ के पास बलबीर कुमार शर्मा पुत्र बाबादीन शर्मा थाना सैनी ग्राम के रहने वाले ऑटो से भरवारी जा रहे थे और ऑटो में बैठे गोलू पटेल पुत्र घनश्याम पटेल निवासी आयजमउ रहने वाले शराब के नशे में खम्बे से टकराने से घायल हो गए ग्रामीणों ने 112 नम्बर पी आर वी नम्बर3653 कांस्टेबल पंकज सिंह और होम गार्ड भरत लाल को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंच कर ऑटो चालक व घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस को बुलाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है
कौशांबी संदेश ब्यूरो
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972