सराय अकिल थाना क्षेत्र के छेकवा गांव निवासी रिजवाना बानो पत्नी अब्दुल खालिक पुत्री शाहिद अहमद हाल मुकाम सरसवा थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी का विवाह 14 वर्ष पहले छेकवा गांव निवासी अब्दुल खालिक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था विवाहिता का पिता ने अपने हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज भी दिया लेकिन ससुराली जन खुश नहीं थे विवाहिता का पति अब्दुल खालिक, ननद सुग्गन बानो ,सफीना बानो, फातिमा बानो तथा नंदोई शमशाद पुत्र सुलेमान एक राय होकर विवाहिता से 150000 रुपए तथा एक भैंस की मांग करने लगे विवाहित दहेज की बात को लेकर अपने मायके में बताई तो विवाहिता के मायके वालों ने कहा कि हम लोगों ने शादी में काफी रुपए खर्च किया है अब अतिरिक्त दहेज देने के समर्थ में नहीं है ससुराली जनों ने काफी धमकी दिया की मांगी गई दहेज नहीं दिया तो जान से मार देंगे शादी के समय विवाहिता के पिता ने एक भैंस दी थी जिसे ससुरालियों ने बेच दिया था ससुरालियों ने पीड़ित को आए दिन प्रताड़ित करते रहे लेकिन विवाहिता अपने पत्नी धर्म का निर्वाह करती रही जिससे पति के नुत्फे से दो बच्चे पैदा हुए जिसमें एक पुत्र गुलाम गौस उम्र 10 वर्ष व शहिस्ता पुत्री उम्र लगभग 8 वर्ष अतिरिक्त दहेज को इनकार करने पर पीड़ित को मारने पीटने लगे तथा अपने घर से भगा दिया काफी समझाने व पंचायत से ससुराली जन मान गए लेकिन आए दिन दहेज के लिए मारते पीटते रहे और उत्पीड़न करते रहे बच्चों को भी मारपीट करते रहे 22/ 10/ 2023 को विवाहिता के जेवरात को छीनकर बच्चों सहित विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया विवाहिता ने आरोपियों के विरुद्ध सराय अकिल थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सराय अकिल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972