एसएवी इंग्लिश मीडियम इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने लोगो को मोहा

 

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं

 

सैनी स्थित एसएवी इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुजीत कुमार कौशांबी रहे। वहीं विशेष अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रहे। जिला अधिकारी व जिलाविद्यालय निरीक्षक ने बच्चों द्वारा किए गए प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि भूरि सराहना की विद्यालय के संरक्षक राजेश पांडेय ने मुख्य अतिथि को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तो वहीं विद्यालय के प्रिसिपल ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया मालूम हो कि एसएवी इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट मीट बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को एसएवी इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष मालवीया ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। वहीं विद्यालय के संरक्षक राजेश पांडे ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक अभिभावक और स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ||

 

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U