दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में सीएसपी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रविवार को जिला कौशांबी के इकाई गठन हेतु एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता शीतला प्रसाद ने किया जिसमें पूरे जनपद के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों में कार्यरत बीसी ने प्रतिभाग किया। सभी उपस्थित बीसी/वीएलई ने संगठन के जिला इकाई गठन होने पर हर्ष व्यक्त किया। बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सीएसपी वेलफेयर एसोसिएशन कौशांबी के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से भगवत प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष जय मणि तिवारी व विपिन केसरवानी, सचिव महेश कुमार मौर्य उपसचिव वागीश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष मानिकचंद्र अग्रहरि तथा जिला कोर्डिनेटर के रूप में भूपेंद्र प्रजापति को जिम्मेदारी दी गई। जिला कार्यकारिणी के साथ 8 ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किया गया बैठक में प्रमुख रूप से जुल्फिकार अहमद ,विपिन कुमार, अंजनी कुमार पांडे, पंकज कुमार गौतम दुर्गेश कुमार, जिगर अहमद, अतुल साहू ,राम पूजन पटेल, अनिल मौर्य, धर्मेंद्र पाल ,प्रमोद गुप्ता ,मोहम्मद आसिफ ,पंकज, अभिषेक, नवल किशोर मौर्य, सहित सैकड़ो बैंक मित्र उपस्थित रहे।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972