कचहरी कंपाउंड मंझनपुर में बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनियोजित रणनीति बनाई राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बौद्ध ने बताया कि समाज पाखंड के दलदल में फंसा है अपनी गाढ़ी कमाई बरबाद कर रहा है समाज के युवा नशे से ग्रसित है समाज को पाखंड और नशा मुक्त बनाना है तो भगवान बुद्ध द्वारा बताए पंचशील सिद्धांत का प्रचार प्रसार करना होगा साथ ही अनुसरण करना होगा भगवान बुद्ध कौशाम्बी में चातुर्मासमें रहते थे उनकी कर्म भूमि कौशाम्बी के कण कण में भगवान बुद्ध की शिक्षा का प्रचार है समाज के मानवता के रास्ते में आए शिक्षा की ओर अग्रसर हो इसके लिए बौद्ध महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमे हजारों लोग शिरकत करेंगे।
इस मौके पर सूरजबली शाक्य व राजबली भारती जिलाध्यक्ष बहुजन आर्मी लालमणि कोरी अश्वनी बौद्ध सचिन वर्मा राजेश्वर रैन रवि सागर उमेश कुमार रमेश चंद्र एडवोकेट शिव सिंह अरुण कुमार भारती कृष्णानंद पटेल सचिन पाल राजबली श्याम सिंह पाल प्रमेश प्रजापति एडवोक |||
राजबली भारती सदेश कौशाम्बी रिपोर्ट
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972