प्रधानमंत्री आवास योजना में गांव क्षेत्र से लेकर नगर पंचायत नगर पालिका में जमकर धांधली हो रही है योजना के पात्र गरीब कमजोर जरूरतमंद लोग एक अदत प्रधानमंत्री आवास के लिए तरस रहे हैं लेकिन विभागीय सेटिंग के चलते अमीरों को आसानी से प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है जिले में तमाम ऐसे परिवार हैं जिनके पास करोड़ों की अचल संपत्तियां हैं लेकिन उन्हें आसानी से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया गया है इतना ही नहीं बार-बार जांच कराए जाने के बाद करोड़ों की संपत्ति के मालिकों को पात्र बताते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण की रकम विभाग द्वारा अवमुक्त कर दी गई है जिससे पूरे योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं नगर पालिका मंझनपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ो संपत्ति के मालिकों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं जो बड़ी जांच का विषय है ||
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972