कोखराज थाना क्षेत्र के चकवान के पंचम ढाबा के सामने कानपुर की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन ने पीछे से ई रिक्शा इतनी जोरदार टक्कर मारी कि रिक्शा को बैठे सास और गर्भवती बहू व ड्राइवर 50 फिट की दूरी पर नाले में जा गिरा टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा में बैठे सास व गर्भवती बहू दोनों पैर टूट गए हैं वह ड्राइवर को गंभीर चोटे आई जिन्हें स्थानी लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकल गया फिर एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया l घायल महिला की पहचान घायल जमलामऊ के केत्ती पत्नी राजकुमार व केत्ती की सास गीता स्व रमेश सरोज जो अपनी बहू के मायके कोखराज के मजरा गरीब का पुरवा गई थी फिर उसके बाद अपनी सास के साथ अल्ट्रासाउंड करवाने मूरतगंज के लिए ई रिक्शा को रुकवा कर जैसे ही पंचम ढाबा के पास ई रिक्शा में बैठी तभी पीछे से चार पहिया ने टक्कर मार दी है l
कार चालक का नाम श्री कांत पुत्र रामराज निवासी दीनदयाल नगर नेरट मेट सिकंदराबाद हैl
जबकि एरिक्सा चालक निरंजन पुत्र रामचन्द्र रिक्शा चालक बड़ेगांव निवासी है l
कौशाम्बी संदेश कड़ा रिपोर्टर
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972