कौशाम्बी। जल निगम द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य सिराथू तहसील क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव में कई महीने पूर्व शुरू कराया गया था। गांव में जल वन मिशन के अंतर्गत पाइप
लाइन बिछाए जाने का
कार्य अधूरा छोड़ कर ठेकेदार फरार है। करोड़ों की लागत के पाइपलाइन बिछाए जाने में विभागीय खेल शुरू हो गया है। गांव
में ठेकेदार गड्ढे खोद कर विलुप्त हो गए हैं। लेकिन पाइप ना डाले जाने से गड्ढे पूरे नहीं हो सके हैं। ठेकेदार अधूरा कार्य छोड़कर 6 माह से फरार
हो गया है। ठेकेदारों पर विभागीय अधिकारियों का चाबुक नहीं चल पा रहा है। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी और ठेकेदारों के बीच कमीशन- खोरी का हिस्सा विवाद का कारण बन गया है। जिससे पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। गांव में पाइप लाइन बिछाए जाने के नाम पर गड्डा खोद दिए जाने के बाद रास्ते अवरुद्ध हो गए और ग्रामीणों को खेती किसानी के कार्यों में आने जाने में दिक्कतें होती है। जिससे आए दिन ग्रामीण व राहगीर चोटहिल होते रहते हैं। कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पंचम लाल चौधरी से शिकायत की लेकिन उसके बाद भी रास्ते में खुदाई करके फरार हुए ठेकेदारों के कारनामों पर कठोर कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीण लोगों में आक्रोशव्याप्त है।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972