दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कौशाम्बी। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी सिराथू तहसील के घुमाई गांव का है, जहा मुवाबजे की राशि को लेकर नाराज किसानों ने रेलवे फ्लाईओवर बनने को लेकर हंगामा कर दिया, बताया जा रहा है की मुवाबजे की राशि को लेकर किसान असंतुष्ट थे, इसलिए वो अपना अकाउंट नम्बर नही दे रहे थे ,मुआवजे की राशि को लेकर किसान नाराज है,कई बार किसानों को दी गई नोटिस,रेलवे व राजस्व टीम ने जमीन को पूरी तरह खाली कराया,फ्लाईओवर निर्माण के लिए ज़मीन खाली कराई,मौके पर SDM CO समेत कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है, जिसमे 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, पूरा मामला सिराथू तहसील के धुमाई गांव का है।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972