डीएसओ का संरक्षण पाकर दबंगई पर उतारू बैरमपुर का कोटेदार

जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदारों की भूख इतनी बढ़ गई है कि, बेखौफ होकर नौनिहालों के मुंह से निवाला छीन रहे हैं बीते दो साल के दौरान गंभीर शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण मनबढ़ हुए कोटेदार ,कुपोषण से जंग के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगा रहे हैं| बैरमपुर कोटेदार मूलचंद ने लाभार्थियों का 100 किलो राशन कटौती कर लिया है|बताया जाता है कि जिला पूर्ति अधिकारी का संरक्षण पा कर बैरमपुर का कोटेदार नियम कानून को ठेंगा दिख रहा है|

गौरतलब है कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा समेकित बाल विकास योजना( आईसीडीएस) के अंतर्गत ड्राई राशन वितरण योजना बीते वर्षों से चलाई जा रही है|चालू नवंबर माह से करीब 7 साल बाद हॉट कुक्ड योजना भी चालू की गई है| कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए आंगनवाड़ी के जरिए चलाई जा रही दोनों योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का गेहूं और चावल की आपूर्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदारों के द्वारा की जाती है| बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा इसके लिए धनराशि का भुगतान किया जाता है| लेकिन जमीनी हकीकत की तस्वीर बहुत बदरंग है|जिले के कोटेदार आंगनवाड़ी लाभार्थियों का गेहूं चावल लम्बे अरसे से हजम कर रहे हैं| आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के संगठन महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा जिलाधिकारी और डीएसओ को शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है|

कौशांबी जिले के सरसंवा ब्लाक में कोटेदारों की लूट- खसोट बहुत अधिक बढी है|यहाँ आधा दर्जन से अधिक कोटेदारों ने जून 2021 से अब तक आंगनबाड़ीके लाभार्थियों का एक भी दाना गेहूं चावल देना मुनासिब नहीं समझा है|इसके साथ ही कुछ कोटेदारों के द्वारा कटौती किए बिना राशन नहीं दिया जाता है | बैरमपुर के कोटेदार मूलचंद के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बैरमपुर प्रथम और द्वतीय के लिए चालू नवंबर माह में उठान किए गए ड्राई राशन में 100 किलो गेहूं और चावल काम दिया गया है| महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष माया सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर मामले की शासन स्तर से टीम भेज कर जांच कराने की मांग की है ||

दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U