साईं महोत्सव के कार्यक्रम का साईबाबा की झलकीं के साथ हुआ समापन।

कौशांबी। साईं मंदिर मंझनपुर में चल रहे साईं महोत्सव 2023 कार्यक्रम का विभिन्न भक्तिमय झलकियों के साथ हुआ समापन। झलकियाँ जिनमें सुदामा, कृष्ण भगवान, शिव भगवान, नंदी, साईं बाबा, व अन्य भगवानों की झलकियाँ कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई।
इसके अलावा साईबाबा के विशाल भंडारे में 10,000 से भी अधिक लोगों ने साईं प्रसादालय में प्रसाद ग्रहण किया।
श्री रामचरित मानस के समापन पर कथा, हवन में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साईं महोत्सव 2023 में विगत वर्षों से भी कई गुना ज़्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, साईं बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, साईं मंदिर के संस्थापक के डी दिवेदी ने साईं मंदिर की स्थापना वर्ष 2011 में की , साईं बाबा द्वारा हुए स्वयं पर चमत्कारों को भी बताया साईं बाबा के 11 वचनों में से वचन का वर्णन करते किया “मुझे सदा जीवित ही जानों अनुभव करो सत्य पहचानों”।

कार्यक्रम में उपस्थित साईं महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र फ़ौजी,संस्थापक साईं धाम के डी द्विवेदी एडवोकेट,सुशीला द्विवेदी,अनीता त्रिपाठी, धर्मराज मौर्य, शिव प्रकाश मौर्य,भोला शंकर कुशवाहा,बबलू गर्ग, ज्ञानस्वरूप मिश्रा, आशीष केशरवानी,सूरज चौरसिया,प्रशांत द्विवेदी,देवांश दत्त द्विवेदी व धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल मुख्य पुजारी साईँ धाम सहित हज़ारों की तादाद में भक्तगण उपस्थित रहे।

दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U