प्रेसनोट
₹ 80 लाख से विधायक मैथानी को,योगी जी ने दिया,गुजैनी क्षेत्र में पेयजल निस्तारण हेतु,एक नया ट्यूबवेल
गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने पहले नगर विकास मंत्री श्री अरविंद शर्मा जी से भेंट करके, अपने क्षेत्र की पेयजल की समस्या के निदान के लिए मांगपत्र/ज्ञापन दिया था। और उनसे कहा था कि हमारा शहरी क्षेत्र होने के बावजूद, मेरी विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की भीषण संकट से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। जिस पर उनके द्वारा सकारात्मक आस्वास्थ्य किया गया था। फिर भी कार्य न होने की वजह से विधायक जी ने सदन में याचिका लगा करके,पेयजल हेतु एक नलकूप की मांग की थी। और साथ ही मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस समस्या से संबंधित एक लिखित पत्र देकर के, जनता को राहत देने का आग्रह किया था।
विधायक जी ने बताया कि उक्त समस्या पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से,उनके द्वारा ₹ 80 लाख की लागत से,एक नए ट्यूबवेल की संतुति देकर,कार्य का आदेश भी कर दिया गया।अब उसका अधिष्ठापन, शिलान्यास पूजन करके,गुजैनी H ब्लॉक में, आगामी 10 दिसंबर, दिन रविवार को, दोपहर 1:00 बजे, कार्य भी प्रारंभ करा दिया जाएगा।जिसकी कार्यदाई संस्था सीएनडीएस नलकूप विंग लखनऊ है
विधायक जी ने बताया कि,यह उच्च क्षमता वाला ट्यूबल है। जिससे 1 मिनट में लगभग 1200 लीटर पानी निकलेगा जिससे गुजैनी के G ब्लॉक, H ब्लॉक और I ब्लॉक में, जहां पर पेयजल की अत्यधिक समस्या थी, वह समस्त क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा लोग, इससे(शुद्ध पेयजल से) लाभान्वित होंगे।
विधायक जी ने कहा की 1 वर्ष के अंदर अंदर पूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल की समस्या को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। और पूरे विधानसभा की शेष सीवर लाइन की, समस्या के लिए, शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव दिया है जिसमें कार्य पूर्ण होने का और भारत सरकार द्वारा गहरी सीवर लाइन, नमामि गंगे योजना या अन्य योजना के अंतर्गत भी परंतु हर हाल में, समस्या की निस्तारण अंतर्गत, यथासंभव जल्दी से जल्दी सीवर लाइन डलवाकर, कार्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। इस पर संबंधित कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।
विपिन दूबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972