नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी कौशांबी के एनसीसी कैडेट ने मोटे अनाज की उपयोगिता का प्रचार प्रसार किया।

 

नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी कौशांबी में आज दिनांक 05/12/2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष 2023 के अंतर्गत भरवारी नगर पालिका में एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी एएनओ और विद्यालय के समस्त अध्यापक गण ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूकl इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री रवि नारायण तिवारी तथा विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कलीम अहमद द्वारा किया गया l एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार जी द्वारा बताया गया कि मोटे अनाज जैसे बाजरा ,ज्वार, रागी आदि में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट आदि पौष्टिक जैव कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं। मोटे अनाजों से शरीर को संतुलित भोजन प्राप्त होता है तथा शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। कार्यक्रम का संचालन श्री भूवनेश्वर तिवारी जी द्वारा किया गया। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में फौज के सूबेदार बिशन सिंह थापा तथा विद्यालय के प्रवक्ता श्री भरत लाल शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U